बिलासपुर

कार सवारो ने बाघिन को खदेड़ा, वीडियो हुआ वायरल, स्कूल की बाउंड्री पर चढ़ी बाघिन, छात्रों की सुरक्षा को लेकर 3 दिन की छुट्टी घोषित..!
ग्रामीणों मे भय और दहशत इलाके मे मची अफरा तफरी….!



डेस्क खबर बिलासपुर…./ गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले मे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इलाके मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।  इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्राम ताबड़बारा स्थित प्राइमरी और मिडिल स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने तीन दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। यह फैसला तब लिया गया जब कार सवार कुछ लोगो ने सड़क पर टहल रही बाघिन का वीडियो बनाते हुए उसे खदेड़ना शुरू कर दिया डरी सहमी बाघिन स्कूल की बाउंड्री पर चढ़ गई इस  बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

दरअसल, यह घटना जलेश्वर महादेव मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर स्थित स्कूल के पास घटी। वीडियो में दिखाया गया कि बाघिन स्कूल की बाउंड्री पर चढ़ने के बाद परिसर में कूद गई। पिछले छह दिनों से यह बाघिन इलाके में सक्रिय है और कई पालतू मवेशियों का शिकार कर चुकी है। ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।


यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ के जीपीएम और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित है। प्रशासन ने एहतियातन स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी जे.के. शास्त्री ने पुष्टि की कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल को 3-4 दिनों के लिए बंद किया गया है। ग्रामीणों और वन विभाग के बीच लगातार इलाके मे मुनादी और संवाद के जरिये लोगो से दूर रहने की अपील कर रही है और  बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ के और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह देती नजर आ रही है।

error: Content is protected !!