डेस्क खबरबिलासपुर

सरकंडा क्षेत्र मे गुंडे बदमाशों के साथ बढ़ रहा अपराधो का ग्राफ..!
पुलिस का सूचना तंत्र फेल , बार बार पोस्टिंग करवा कर थाने मे चला रहे पुलिसकर्मी अपना राज..??
सरकंडा क्षेत्र मे बाइक चोरी का LIVE VIDEO.आया सामने..।

डेस्क खबर बिलासपुर…/ प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र मे चोरो का आंतक रुकने का नाम नही ले रहा है.. कमजोर पुलिसिंग के चलते चोर रोज चोरियों की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे है । क्षेत्र मे गुंडे और असमाजिक तत्वों के लगातार हौसले बढ़ते जा रहे है। क्षेत्र मे बढ़ती चोरियों पर लगाम लगाने मे पुलिस अक्षम नजर आ रही है और ना ही क्षेत्र मे चोरियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही होती नजर आ रही है। ताजा मामला अशोक नगर हर्ष किंगडम रेसिडेंस का बताया जा रहा है जहाँ एक बाइक चोर ने पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए सुबह सुबह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे डाला । अज्ञात चोर की वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई.। चोरी की घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है.. सीसीटीवी फुटेज मे आरोपी की तस्वीर साफ साफ नजर आने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान भी नही कर पाई है जिसके बाद पुलिस की विश्वनीयता और सूचना तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे है।

सालों से जमे है पुलिसकर्मी चला रहे थाने मे अपना राज *
पुलिस विभाग के सूत्रों की माने तो सरकंडा थाना मे पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी सेटिंग से थाने मे जमे हुए है जिनकी क्षेत्र मे गैरकानूनी काम मे संलिप्त बदमाशों से अच्छी खासी सेटिंग है । सूत्र बताते है की इन्ही के संरक्षण मे क्षेत्र मे लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। विवेचना से लेकर पेट्रोलिंग सहित थानो मे सेटिंग तक मे इनका हस्ताक्षेप रहता है। सरकंडा थाना मे सालों से जमे इन जवानो का थाने मे अपना ही राज चलता है ।  जिसके कारण इलाके मे क्षेत्र मे बदमाश पुलिस पर भारी पड़ रहे है और इलाके मे अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ।

पुलिस के सूचना तंत्र और खुफिया विभाग लगातार हो रहा फ्लाप *
सिलसिलेवार हो रही चोरियों की घटना मे अपराधियों की तस्वीर चिन्हाकिंत होने के बाद भी पुलिस द्वारा इनको पकड़ने के लिए गंभीर तत्परता नही दिखाई जा रही है और ना ही पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के बाद भी बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी हो पा रही है। उद्दंड और चिंहित बदमाशों को ऐसे पुलिसकर्मीयो द्वारा संरक्षण देने से अपराधियों मे पुलिस का भय नही होने के कारण बदमाश सरकंडा क्षेत्र मे बुलंद होसले के साथ एक के बाद एक घटनाओ को अंजाम दे रहे है । अब देखना होगा की जिले मे बैठे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी बार बार सरकंडा थाना मे पोस्टिंग करवाने वाले ऐसे पुलिस के जवानो को कब तक चिन्हाकिंत कर उन्हे थाने से रवानगी देते है, ताकि क्षेत्र मे तेजी से बढ़ रहे गुंडे, बदमाश और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।

error: Content is protected !!