बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने कपल का रोमांस, सुरक्षा पर उठे सवाल..?
ठेकाकर्मियों ने किया वीडियो वायरल..!!
डेस्क ख़बर बिलासपुर../ बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 के पास युवक-युवती का रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है, जब स्कूटी पर आए एक कपल ने स्टेशन परिसर में 15-20 मिनट तक अश्लील हरकतें कीं। यह घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल भी कर दिया गया है।
विडियो मे देखा जा सकता है की ठीक रेलवे स्टेशन के सामने युवक ने स्कूटी खड़ी कर युवती को गले लगाया और स्टेशन परिसर के ठीक सामने रोमांस करते रहे। यह सब जीआरपी और आरपीएफ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ, लेकिन किसी सुरक्षा कर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।
आमतौर पर रेलवे स्टेशन परिसर में गाड़ी खड़ी करने पर ठेकेदार या सुरक्षाकर्मी टोकते हैं, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में ठेका कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।यह घटना स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रही है। सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही और स्टेशन प्रबंधन की चुप्पी ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।