

डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर शहर के तारबाहर थाना क्षेत्र के सीएमडी चौक के पास शिक्षकों की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि आचार्या कोचिंग क्लासेज के दो शिक्षकों ने एक होम ट्यूटर की सरेराह पिटाई कर दी। घटना सीएमडी चौक के पास की है, जहां पीड़ित युवक बच्चों से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान कोचिंग संस्थान के शिक्षक वहां पहुंचे और उस पर आरोप लगाया कि वह उनके छात्रों को अपने ट्यूशन में बुलाने का प्रयास कर रहा है। आरोप लगाते ही दोनों शिक्षकों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे धमकाते हुए कहा कि अब वह इस इलाके में नजर न आए। इस दौरान पीड़ित युवक के साथ एक महिला और मासूम बच्चा भी उस वक्त वहां मौजूद था लेकिन बीच सड़क पर आचार्या कोचिंग क्लास के शिक्षकों की दबंगी चलती रही । सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षकों की पहचान आदिल और सर्वेश के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने तारबहार थाने में दबंग शिक्षकों के खिलाफ शिकायत के बाद मामला भी दर्ज करवाया था जिसकी सूचना मिलते ही दोनों ने ट्यूटर की पिटाई करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। तारबहार थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू भी कर दी थी । लेकिन सरेराह मार खाने वाले शिकायतकर्ता ने आपस में समझौता कर लियाहै।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में सोशल मीडिया के जरिए आचार्य कोचिंग के खिलाफ दुष्प्रचार करने और मीडिया और कानून से मदद की मांग करने वाले शिकायतकर्ता ने दबंग शिक्षकों से समझौता कर लिया है और पुलिस से कार्यवाही नहीं करने को कहा है । जिसके बाद शिकायकर्ता के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे है कि महिला और बच्चों के सामने बीच सड़क पर मार खाने वाले फरियादी ने आखिर क्यों समझौता किया ?? सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शिकायकर्ता पर समझौता करने के लिए दबाव था या और कोई वजह .??
वही इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही शिक्षा के पेशे पर सवाल खड़े हो रहे है और शिक्षकों के इस कृत्य से पूरा शिक्षा जगत कलंकित हो रहा है लेकिन कोचिंग संस्थान अपने एकाधिकार और वर्चस्व के लिए अब बीच सड़क गुंडागर्दी पर उतर आए है । शिक्षकों द्वारा हिंसक व्यवहार का यह वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।