समाजसेवी अभिनव तिवारी के जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालो का तांता,, मुख्य अतिथि चरण दास महंत ने की समाजसेवा की सराहना.
बिलासपुर। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और बिल्डर अभिनव तिवारी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सादगी और उत्साह का अद्भुत मेल देखने को मिला। इस खास अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया। डॉ. महंत ने अभिनव तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए समाज के प्रति उनके योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “अभिनव तिवारी जैसे युवा समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल हैं। पर्यावरण, शिक्षा, और जरूरतमंदों की मदद के क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है।”
अभिनव तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “आप सबका प्यार ही मेरी असली पूंजी है। भगवान और बड़ों के आशीर्वाद से मैं इस काबिल बन सका हूं। यदि मेरी छोटी-सी मदद किसी को सही दिशा दे सकती है, तो यह मेरा सौभाग्य है।”
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रश्मि सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष सिंह, महेश दुबे, और अधिवक्ता लक्की यादव सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके समाजसेवा के प्रयासों की सराहना की। अभिनव तिवारी को समाजसेवा में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए पहचाना जाता है। पर्यावरण संरक्षण, गरीबों की सहायता, और शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्य उन्हें एक प्रेरणा स्रोत बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत में तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवा में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।