सरकंडा थाने से चंद कदमों की दूरी पर ढाबे में खुलेआम पिलाई जा रही शराब ..!
थाने के संरक्षण मे फलफुल रहा अवैध व्यापार , लगा रहता है मजमा अधिकारी बने अंजान..?

डेस्क खबर बिलासपुर,/ बिलासपुर के सरकंडा थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर स्थित एक ढाबे में खुलेआम शराब परोसी जा रही है, और यह सब पुलिस और आबकारी अमले की नजरों से गुजर रहा है। यह ढाबा एसईसीएल मुख्यालय के सामने और खेल परिसर के पास स्थित है, जहां रोजाना नशेड़ियों की भीड़ जमा होती है। इस ढाबे में शराब पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे यह साफ हो गया है कि यहां शराब की खुलेआम तस्करी हो रही है। तमाम शिकायतों के बाद भी थाने के जिम्मेदार अफसरों के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है सूत्रो की माने तो पुलिसकर्मियों की सेटिंग से यह अवैध व्यापार चल रहा है।

हैरान करने वाली बात यह है कि इस ढाबे का संचालन करते हुए ढाबा संचालक न केवल ग्राहकों को शराब परोस रहा है, बल्कि पुलिसकर्मियों के आने-जाने की वजह से वह पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहा है। ढाबे से सरकंडा थाने के बंदियों को भी खाना सप्लाई किया जाता है, जिससे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ढाबे संचालक को पुलिस की मिलीभगत हासिल हो सकती है।

इसके बावजूद, पुलिस अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकंडा थाने के पास चल रहे इस ढाबे में रोज शराब पीने का सिलसिला चलता है, लेकिन पुलिसकर्मी इसे अनदेखा कर रहे हैं। शनिवार रात को वायरल हुए वीडियो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसी तरह, आबकारी विभाग भी इस अवैध शराब कारोबार से अनजान प्रतीत हो रहा है, जबकि इस ढाबे के पास शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। इसके बावजूद आबकारी अमला इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, और यह मामला अब स्थानीय जनता के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। अब देखना होगा की अवैध शराब् का कारोबार कब तक बंद होता है।
