बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशे के सौदागर की करोड़ों की संपत्ति सील.. ! पुलिस कप्तान ने की टीम की सराहना,मिलेगा इनाम..


डेस्क खबर…./ बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले इंजेक्शन तस्कर संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ ‘सूच्चा’ को जबलपुर से गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने आरोपी की 20 वर्षों में अर्जित अवैध संपत्तियों का भी खुलासा किया है, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।संजीव कुमार छाबड़ा, जो बिलासपुर के टिकरापारा इलाके का निवासी है, पिछले दो दशकों से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी में संलिप्त था। उसके खिलाफ कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें कोनी, तारबाहर, सरकंडा, सिविल लाइन और तखतपुर शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि छाबड़ा ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विभिन्न शहरों में अपने अवैध कारोबार से कमाई से संपत्तियां खरीदी थीं।

जांच के दौरान पता चला कि उसने जबलपुर में 65 लाख रुपये मूल्य का एक निर्माणाधीन मकान और दुकान खरीदी, नागपुर में 1.08 करोड़ रुपये मूल्य की चार दुकानें और एक जमीन, फरीदाबाद में 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति का सौदा किया, जिसमें 20 लाख रुपये अग्रिम भुगतान किए गए थे। इसके अतिरिक्त, उसने एंजल ब्रोकिंग में 4.96 लाख रुपये के शेयर भी खरीदे थे। पुलिस ने संजीव छाबड़ा के बैंक खातों को भी खंगाला, जिसमें यूनियन बैंक और बंधन बैंक में क्रमशः 3.95 लाख रुपये और 3.72 लाख रुपये की राशि फ्रीज की गई है।

संजीव छाबड़ा, जो नागपुर में खुद को ठेकेदार बताकर नशीले इंजेक्शनों की आपूर्ति करता था, अपने सहयोगियों के माध्यम से नगद राशि एकत्र करता और बस एवं पार्सल सेवाओं के जरिए नशीले पदार्थों की डिलीवरी करता था। इस अवैध कारोबार से अर्जित धन का वह उपयोग प्रॉपर्टी, जमीन और शेयर बाजार में निवेश करने में करता था, जिससे उसकी अवैध संपत्ति में निरंतर इजाफा होता गया।

बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में एसएफएएमए (SAFEMA) कोर्ट, मुंबई को प्रतिवेदन भेजा है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की है और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

यह गिरफ्तारी और  इस तरह की कार्रवाई नशे के कारोबार में शामिल लोगो मे दहशत मे है ।  बिलासपुर पुलिस की इस कार्यवाही ने एक मिसाल पेश की है। और नशे के सौदागरो को सख्त चेतवानी दी है की  ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की आर्थिक कठोरता की कार्यवाही जारी रहेगी। जिसके नशे के कारोबार और अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। ।

error: Content is protected !!