बिलासपुर

अचानक सड़क धंसने से बाल-बाल बचे कार सवार पिता-पुत्री.. निगम आयुक्त ने दिखाई तत्परता तो राहगीरों ने पेश की मानवता की मिसाल ..।

बिलासपुर:** न्यायधानी बिलासपुर के दयालबंद इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। उसी दौरान, अपने घर जा रहे पिता और बेटी की कार का अगला पहिया गड्ढे में फंस गया। आसपास के लोगों ने मानवता दिखाते हुए तुरंत मदद की और किसी तरह कार को गड्ढे से बाहर निकाला, जिससे पिता और बेटी सुरक्षित बच गए।

 

इस घटना के कारण, दयालबंद से अपोलो अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने गड्ढे के आसपास अपने-अपने तरीके से बैरिकेड्स लगाकर अन्य लोगों को सुरक्षित करने की भी कोशिश की। घटनास्थल पर मौजूद एक राहगीर ने निगम कमिश्नर अमित कुमार को मामले की सूचना दी।

 

कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल निगम कर्मियों और अफसरों को गड्ढे को भरने के आदेश दिए। निगम आयुक्त के आदेश पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और न केवल इस गड्ढे की मरम्मत की गई बल्कि अन्य जगहों की शिकायतों का निराकरण करते हुए सभी गड्ढों को दुरुस्त किया गया। इस पहल के कारण ट्रैफिक जाम खुल सका और निगम आयुक्त की तत्परता की सराहना की जा रही है।

error: Content is protected !!