हिंद एनर्जी के मालिकों का एक और कारनामा, आदिवासी क्रांति कुमार प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप मांगी इच्छा मृत्यु…


डेस्क खबर कोरबा: हिंद एनर्जी कंपनी के मालिकों द्वारा एक और अपराध की घटना सामने आई है। नागिन झोरकी सोमवारी बाजार दीपिका, जिला कोरबा के आदिवासी गोड परिवार के व्यक्ति क्रांति कुमार प्रधान ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उनका आरोप है कि हिंद एनर्जी कंपनी के मालिकों ने बिना उनकी जानकारी के उनके नाम पर आदिवासी जमीन खरीद ली। जब इस मामले में क्रांति कुमार ने आपत्ति जताई, तो मालिकों ने उन्हें डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
2020 में इस घटना का पता चलने पर क्रांति कुमार ने पुलिस और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि हिंद एनर्जी के मालिकों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और इन मालिकों द्वारा पूर्व में एक आदिवासी व्यक्ति की हत्या भी की जा चुकी है। क्रांति कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपने और अपने परिवार के जीवन को लेकर भयभीत हैं, और यदि उन्हें कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी हिंद एनर्जी के मालिकों पर होगी।
अब यह देखना है कि राज्य सरकार और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। क्या मुख्यमंत्री, जो स्वयं आदिवासी परिवार से हैं, इस गरीब आदिवासी की आवाज सुनेंगे और न्याय देंगे? हिंद एनर्जी के मालिकों द्वारा आदिवासी समुदाय के अधिकारों की अवहेलना की यह घटना समाज में असमानता और अन्याय के संकेत देती है।

