बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस की अपील । भ्रामक खबरों से बचे मीडिया । पुष्पा फिल्म के डायलॉग के साथ गोली चलने की खबर है गलत । सीपत में नाबालिक ने चलाई थी गोली ।

विगत दिनों सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियारी में अपचारी बालक द्वारा भरमार बंदूक से अपनी दादी एवं गांव के एक अन्य लड़के को चोट आने पर अपचारी बालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110 के तहत विधिवत कार्यवाही की गई थी। अपचारी बालक से पूछताछ में उसने घटना को अकस्मात होना बताया था।
इसके उपरांत भी कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घटना को पुष्पा मूवी के डायलॉग का उपयोग करते हुए उससे जोड़कर प्रचारित किया जा रहा है जो की पूर्णतया गलत है। इस प्रकार से तथ्यों की बिना पुष्टि किए खबर वायरल करने के कारण हमारे युवा वर्ग पर विपरीत प्रभाव पड़ता है अतः बिलासपुर पुलिस की अपील है कि इस प्रकार के भ्रामक जानकारी के प्रसार एवं प्रचार से बचना चाहिए।

error: Content is protected !!