बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला में तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब, छत्तीसगढ़ की विभूतियों को मिला नवरत्न सम्मान


बिलासपुर में आयोजित बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला के तीसरे दिन हजारों की संख्या में लोग उमड़े। रविवार को मेला स्थल पर छत्तीसगढ़ की 11 विभूतियों को “नवरत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तित्वों में डॉ. संदीप दवे, डॉ. सतीश मंत्री, आचार्य डॉ. पुष्पा दीक्षित, प्रवीण झा, राजेश वैश्य, श्रद्धा साहू, कमल सोनी सहित अन्य शामिल थे।
युवाओं के लिए विशेष रूप से आयोजित “युवान मैराथन” में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं, बच्चों के लिए आयोजित स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता और क्यूट बेबी प्रतियोगिता ने दर्शकों को आकर्षित किया। मेंहदी और रंगोली प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु समूहों के प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का दिल जीत लिया। “अरपापैरी की धार” सहित अन्य गीतों ने श्रोताओं को भावुक कर दिया। ब्रम्हकुमारी संस्थान ने दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष योगदान की घोषणा की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में “आशा स्पीच थैरेपी” के बधिर बच्चों की प्रस्तुति और सीटा सेट की स्कॉलरशिप परीक्षा भी मुख्य आकर्षण रहीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद तोखन साहू ने व्यापार मेले को स्वरोजगार का उत्कृष्ट मंच बताया। आयोजन समिति की ओर से इसे हर वर्ग के लिए एक सफल और सार्थक प्रयास करार दिया गया।
