मध्यप्रदेश

बीजेपी फ्लैग लगी थार गाड़ी मे युवकों का जानलेवा स्टंट.!
रील के लिए जानलेवा स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल..!


डेस्क खबर मध्यप्रदेश.  / रील के लिए जान दांव पर लगाकर जानलेवा स्टंटबाजी करने का  वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।  थार कार में सवार युवकों की जानलेवा स्टंटबाजी सामने आई है जिसमे युवक, गाड़ी की स्टेयरिंग छोड़.गाड़ी के गेट पर खड़े हुए कार सवार युवक.स्टंट दिखाते नजर आ रहे है।  11 सेकंड के वायरल वीडियो में थार गाड़ी  BJP का फ्लैग भी नजर आ रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जाँच मे जुटी पुलिस के अनुसार यह थार गाड़ी मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड है । शुरवाती जांच मे पता चला है की युवकों ने  सोशल मीडिया फेम के लिये जान दांव पर रख रील बनाया था जिसका  वायरल वीडियो ग्वालियर पुलिस के पास भी पहुंच गया है  जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में, लेते हुए युवकों की तलाश के साथ जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!