छत्तीसगढ़डेस्क खबरबिलासपुर

सब्जी व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी नाराज…!
तत्कालीन थाना प्रभारी विजय चौधरी और अध्यक्ष पर संरक्षण देने का गंभीर आरोप…!
पुलिस ने नहीं किया न्याय पीड़ितों ने लगाई प्रेस क्लब मे गुहार.

डेस्क खबर बिलासपुर – एक बार फिर अपने कारनामो से चर्चित और विवादित तत्कालीन सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी सुर्खियों मे है..सिरगिट्टी पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण और साठगांठ के गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़ितों ने इंसाफ के लिए बिलासपुर प्रेस क्लब मे पत्रकारों से गुहार लगाई है। साथ ही थोक सब्जी विक्रता संघ के अध्यक्ष मुकेश अधिजा पर सब्जी व्यापारी के सदस्य ने गंभीर आरोप लगाया है, व्यापारी सदस्य धीरज कुछवाहा ने अध्यक्ष पर तुगलकी फरमान जारी करने का भी आरोप लगाते हुए बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर न्याय की गुहार लगाई है,

सदस्य का आरोप है कि अध्यक्ष के संरक्षण में व्यापारी राम साहू और उसके बेटों ने पीड़ित व्यापारी धीरज कुछवाहा और उनके बेटो के ऊपर जानलेवा हमला किया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, इसके अलावा पुलिस से साठगांठ कर पुलिसिया कार्रवाई को भी अध्यक्ष द्वारा प्रभावित किया जा रहा है,

वही अपने ऊपर लगे आरोप को थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष मुकेश अधिजा ने सिरे से खारिज करते हुए उल्टा पीड़ित, पुलिस और डॉक्टरी रिपोर्ट पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उनका कहना की धीरज कुछवाहा के द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों को मंडी लाकर व्यापारियों से मारपीट करवाया जाता रहा है, यही उसकी प्रवृत्ति है। दरअसल तिफरा सब्जी मंडी के व्यवसायी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दो माह पूर्व मंडी के ही व्यवसायी राम कुमार साहू व्यापारिक रंजिश के चलते अपने बेटों के साथ उसके और उसके बेटों से मारपीट किया। सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट लिखवाना जाने पर मंडी के अध्यक्ष द्वारा पुलिस को गुमराह कर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने दिया गया, पीड़ित का आरोप है कि अधिजा अपने पद का दुरुपयोग कर पुलिस से मिलीभगत कर आरोपियों का साथ दे रहे है,इसलिए उसकी सुनवाई कही नहीं हो रही है, सभी तरफ से थक हारकर पीड़ित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है..।

error: Content is protected !!