कोरबाडेस्क खबर

SECL की खदान में कोल माफिया की गुंडागर्दी से खौप..! एसईसीएल के कर्मचारियों के साथ मिलकर की दिव्यांग की पिटाई..!  बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मामला हुआ दर्ज..



डेस्क खबर / कोरबा.. / एक बार फिर बीजीपी नेता की दबंगई सामने आई है। जिसमे दबंग नेता ने एक दिव्यांग  ट्रांसपोर्टर की कि अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की इसके बाद दिव्यांग ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और उसके साथियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा दिया है दरसल कोल सैंपलिंग को लेकर पहले टेक्निकल इंस्पेक्टर और फिर बाद में एक दिव्यांग के साथ पाली क्षेत्र के भाजपा नेता ने मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है।

*बड़े पैमाने पर होती है स्टीम कोयले की अफरा तफरी,पाली विकासखंड के भाजपा नेता के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज*


कोरबा  जिले के पाली ब्लॉक के सराईपाली खदान में कोल लिफ्टर और सत्तासीन दल भाजपा मण्डल के पदाधिकारी और उनके साथियों के आतंक का बोलबाला है ,आलम यह है कि स्थानीय पुलिस और एसईसीएल प्रबंधन भी उनकी करतुतो को लेकर चुप्पी साधे हुए है।


दरअसल पूरा खेल सराईपाली खदान के निकलने वाले स्टीम कोयले की अफरातफरी से जुड़ा जहां हाल ही में कोल ट्रांसपोर्टिंग का कार्य संभालने वाले दिव्यांग अनूप जायसवाल (उर्फ रोहित) के साथ गाली गलौच कर मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकी दी।
ऐसी ही एक घटना 15 अगस्त 2024 को भी घटित हुई थी जहां कोयला माफिया रोशन सिंह ठाकुर ने एसईसीएल के टेक्निकल इस्पेक्टर रूपचंद देवांगन को मारा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से भाजपा नेता के हौसले बुलंद होते चले गये।
भाजपा नेता रोशन सिंह ठाकुर ने अपने साथी लाला ठाकुर, शुशांत सिंह और एसईसीएल कर्मचारी गौरव ठाकुर के साथ मिलकर पहले टेक्निकल इंस्पेक्टर और फिर दिव्यांग रोहित जायसवाल को मारा और जान से मारने धमकी दी ,वही प्रदेश के भाजपा सरकार की सुशासन नीति पर पाली क्षेत्र के नेता की कार्यप्रणाली को लेकर स्थानीय लोगों में जमकर रोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!