बिलासपुर

नए सीएमओ के आते ही रतनपुर नगर पालिका में दलालों का खेल हुआ खत्म..!
विकास कार्यो मे आई रफ्तार !  सेटिंग के खेल मे लगी लगाम..



बिलासपुर डेस्क खबर./ जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में नगर पालिका परिषद में लंबे समय से चल रहे दलालों के सेटिंग के खेल मे लगाम लगने से दलालो मे खलबली मच गई है, नगर के विकास मे  दलालो द्वारा दबाब बनाकर अपने आदमियों को काम दिलाने की चली आ रही परम्परा पर नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) कन्हैया निर्मलकर के पदभार ग्रहण करने के बाद रोक लगी है। पूर्व में नगर पालिका के टेंडरों और विकास कार्यों में दलालों का वर्चस्व था, जो ठेकेदारों से सेटिंग कर काम निकालते थे और विरोध करने वालों को धमकाते थे। इस प्रक्रिया में कुछ जनप्रतिनिधियों का मौन समर्थन भी रहा करता था। जिसके कारण नगर मे चल रहे कार्यो मे लेटलतीफी और गुणवत्ता विहीन कार्यों का अंबर सा लग गय गया था। कोरोना कल से लेकर समय-समय पर रतनपुर क्षेत्र में डायरिया हैजा मलेरिया या गंदे पानी की आपूर्ति से लेकर भीषण गर्मी में पानी की समस्या….फंड जारी होने के बाद भी जैसी सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए वैसी नहीं मिल पा रही थी  इसके पीछे का कारण  इन्ही सेटिंगबाजो को बताया जा रहा था।
नए सीएमओ के आते ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार के सेटिंग या दलालों का कोई काम नहीं होगा। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि वे किसी भी दलाल के बहकावे में न आएं। इससे दलालों के बीच अफवाहें फैलने लगीं और वे नगर में विकास कार्यों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। और अपने धन बल के इस्तेमाल से विभाग को बदनाम करने की कोशिश मे लगे हुए है।



पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर सिंह छत्री ने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधियों के समर्थन से ही यह सेटिंग का खेल चलता था। अब नए सीएमओ की कार्यशैली से विकास कार्यों में तेजी आई है और बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे जल आवर्धन योजना, नगर पालिका भवन और मंगल भवन के कार्य में भी गति आई है। जिसके कारण सेटिंगबाज दलाल इस प्रकार के कृत्य पर उतर आये है और चल रहे विकास कार्यो मे बाधा पैदा करने के हथकंडे अपना रहे है।

error: Content is protected !!