बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बदनाम प्रेमी.! बदनाम करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाला प्रेमी गिरफ्तार.।

बिलासपुर – प्रेम के झूठे जाल में फंसाकर उधार मांगने और फिर धमकी देकर और 93 हजार रूपए वसूलने वाले आरोपी को बिलासपुर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.. मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ने बताया कि, आरोपी रितेश चंद्राकर ने फेसबुक के माध्यम से प्रार्थिया के साथ दोस्ती की थी फिर उसे जरूरत पड़ने पर 6 हजार उधार लिए थे, बिलासपुर जाकर पैसे लौटाने की बात कह कर आरोपी रितेश ने युवती से मुलाकात की इस दौरान मौका पहनकर उसने युवती के साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाया, फिर उसे डरा धमकाकर अलग-अलग किस्तों में कुल 93 हजार रुपए ले लिए.. प्रार्थियां द्वारा पैसे वापस मांगने पर आरोपी उसे धमकाने लगा और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा, जिस पर प्रार्थीया ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रितेश चंद्राकर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है..l

