
रामनवमी पर बिलासपुर से 1008 श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क अयोध्या यात्रा, प्रवीण झा की अनूठी पहल
डेस्क खबर../ बिलासपुर के समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा ने इस रामनवमी पर बिलासपुर संभाग के 1008 श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क अयोध्या यात्रा की घोषणा की है। श्रद्धालुओं को एसी बसों से अयोध्या ले जाकर प्रभु श्रीरामलला के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे।

शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवीण झा ने बताया कि हर वर्ष रामनवमी पर 1008 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा कराने का संकल्प लिया गया है। यह यात्रा पूरी तरह निशुल्क होगी, जिसमें यात्रा, भोजन, नाश्ता, ठहरने और सुरक्षित वापसी की व्यवस्था उनकी सेवा भावना से ओतप्रोत टीम द्वारा की जाएगी।

श्रद्धालुओं के लिए 18 से 65 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इच्छुक श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड और दो फोटो के साथ नियत स्थल पर आकर पंजीयन कराना होगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 1008 भक्तों का चयन होगा।रामनवमी पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से विशेष व्यवस्था के लिए चर्चा की जा रही है। प्रवीण झा ने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने और दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। रामभक्त प्रवीण झा की इस पहल से बिलासपुर संभाग के श्रद्धालु आस्था और भक्ति के भाव से प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे।

