Uncategorizedडेस्क खबर

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को धमकियां, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से मिली जान से मारने की धमकियां..



डेस्क खबर …./ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज को हाल ही में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और कश्मीर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह धमकियां उनके द्वारा जारी किए गए उस आदेश के बाद आई हैं, जिसमें उन्होंने सभी मस्जिदों को राजनीति का अखाड़ा न बनने देने की बात कही थी। वक्फ बोर्ड ने एक फरमान जारी किया था, जिसमें मस्जिदों में राजनीति को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया था। इस आदेश के बाद से डॉ. सलीम राज को तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं, जिसमें उनके सिर कलम करने की बात तक कही गई है।



डॉ. सलीम राज ने इस मामले में आज़ाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए, ताकि धार्मिक मामलों में समानता बनी रहे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के संभल में एक मुतवल्ली के कारण हुई पथराव की घटना से भी यह विवाद बढ़ा था। इसके बाद से ही वक्फ बोर्ड को विभिन्न देशों से धमकियां मिलने लगी हैं।


सलीम राज ने यह भी कहा कि मस्जिदों में तकरीर की अनुमति लेने का फैसला वक्फ बोर्ड का था और यह कदम धार्मिक मामलों में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया था। धमकियों के बावजूद वे अपने फैसले पर अडिग हैं और उन्होंने कहा है कि धार्मिक स्थलों का उपयोग राजनीति के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!