डेस्क खबरबिलासपुर

नामचीन बिल्डर कर रहा निजी भूमि से मुरुम चोरी, रामा वर्ल्ड कंपनी पर लगे गंभीर आरोप..?
पीड़ित परिवार ने बनाया वीडियो, वाहनो को किया पुलिस के हवाले..!

डेस्क खबर बिलासपुर.. / प्रदेश के जाने माने बिल्डर रामा वर्ल्ड कंपनी एक बार फिर अपने नये कारनामो के कारण सुर्खियों मे है। कंपनी पर आरोप है की उसने अपने प्रभाव और रसुख के दम पर निजी जमीन से बिना अनुमति के मुरुम चोरी की है। मामला बिलासपुर जिले के तिफरा सेक्टर-डी का है जहाँ  निजी भूमि से मुरुम चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि रामा वर्ल्ड कंपनी के लोग नगर निगम का हवाला देकर उनकी जमीन से अवैध रूप से मुरुम निकाल रहे थे। जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें धमकाया गया और अभद्र व्यवहार किया गया। गौरतलब है की एयरपोर्ट के पास सेना की जमीन से करोडो रु की अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की चोरी की मीडिया मे प्रसारित खबरों को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन को सेना की जमीन से मिट्टी खोद कर बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मीडिया रिपोर्ट मे खुलासा किया गया था की क्षेत्र मे मुरुम चोर बिना अनुमति के निकाली गई मिट्टी मुरुम को इलाके मे बन रही वैध और अवैध कालोनियों मे खपा रहे है।


पीड़ित अजीत कुमार वर्मा के अनुसार, उनकी पारिवारिक भूमि से बिना अनुमति के मुरुम निकाला जा रहा था। जब गौतम बाई वर्मा, सविता वर्मा और आरती वर्मा ने विरोध किया, तो जेसीबी ऑपरेटर और अन्य लोगों ने धमकी दी। इस पर पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।


सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक ट्रक GG 10 AW 3916 तथा जेसीबी मशीन CG 10 B 9205 को जब्त कर लिया। दोनों वाहनों को थाना सिरगिट्टी के हवाले कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि रामा वर्ल्ड कंपनी के मालिक और ठेकेदार प्रभावशाली हैं, जिससे क्षेत्र में आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों का कहना है कि सुबह जब वे अपनी भूमि पर पहुंचे, तो वहां रखा मुरुम गायब था। पूछताछ करने पर जेसीबी चालक ने बताया कि उसे रामा वर्ल्ड के निर्देश पर भेजा गया था।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जप्त वाहनो को खनिज विभाग को सौपने की बात कह कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!