डेस्क खबर.. /बिलासपुर जिले मे रतनपुर थाना क्षेत्र से लेकर बिलासपुर मार्ग तक कोल माफियाओं द्वारा खुलेआम कोयला चोरी और मिलावट का धन्धा बेखौफ किया जा रहा है रतनपुर से लेकर बिलासपुर मुख्य.मार्ग मे कोयला चोरो ने आतंक मचा के रखा हुआ है। बगदेवा, टोल प्लाजा के पास स्थित कोल डिपो मे कोयले की अफरा तफरी की जा रही है। मौर्या कोल डिपो मे भी सफेद पत्थर से लेकर काला डस्ट सहित घटिया किस्म के कोयले की मिक्सिंग कर कोयला चोर हर महीने करोडो रू का वारा न्यारा कर रहे है। एक चर्चित कोयला चोर जिसके खिलाफ थाने मे पहले भी कई मामले दर्ज है एक बार फिर क्षेत्र मे सक्रिय होकर टोल नाका के पहले अपने अवैध कारोबार का संचालन शुरू कर दिया है । क्षेत्र मे स्थित कोयला चोरों ने अवैध कोयला कारोबार को अपने नियंत्रण में ले लिया है। जगह-जगह कोयले की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही है, जहां संबंधित विभाग और पुलिस की शह के कारण इन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रतनपुर के मौर्या कोल डिपो और साधीपारा स्थित डिपो में चौबीसों घंटे कोयला मिलावट की जा रही है। यहां कोयले में गिट्टी, डायर डस्ट और पत्थर मिलाकर उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। जिसका वीडियो भी सामने आया है
कोयले के खेल की पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों को इस गतिविधि की पूरी जानकारी है, लेकिन वे इसके बाद भी जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रतनपुर थाना प्रभारी का कहना है की शिकायत मिलने के बाद वही खनिज विभाग के द्वारा भी ऐसे नामजद कोल डिपो की लगातार जांच नही होने से लगता है की जैसे नियमो की दुहाई देकर प्रशासन की मौन सहमति ने इन माफियाओं के मनोबल को और बढ़ा दिया है।
इन डिपो से बड़े पैमाने पर अच्छी क्वालिटि पर पत्थर, चुरा और राखड़ मिलाकर कोयले के बदले ट्रकों में डाला जाता है। अगर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाए, तो बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री पकड़ी जा सकती है। स्थानीय लोग और व्यापारी अब प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
हालाँकि इस मामले की पड़ताल मे एक कोल माफिया ने नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी दी इलाके मे एक दो कोल डिपो बिना लाइसेंस के भी संचालित हो रहे है जिनकी जानकारी खनिज विभाग और पुलिस विभाग को भी है लेकिन इस पर कार्यवाही नही हो रही है।
पड़ताल मे पता चला है की मिलावट से उच्च किस्म के कोयले को घटिया बनाकर फैक्ट्रियों को भेजा जाता है और फैक्ट्रीयो के मालिक द्वारा शिकायत नही करने के कारण यहl कोयला का काला खेल बिना किसी भय से क्षेत्र मे संचालित किया जा रहा है। हालाँकि पुलिस विभाग और खनिज विभाग भी कोयला चोरों के इस तर्क को ढाल बनाकर कार्यवाही नही कर रहा है।