डेस्क खबरबिलासपुर

सिरगिट्टी से लेकर सिविल लाइन तक लहराए चाकू और तलवार,.! चार चार थानो के काबिल अफसरों और जवानो की नही पड़ी नजर .!
बेखौफ बदमाशो ने दी पुलिस को दी चुनौती ,सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल कर की हथियारों की नुमाइश..!!



डेस्क खबर बिलासपुर.. / सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो के वायरल होने के बाद से बिलासपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं उर्स की रात का बताया जा रहा है वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में कुछ नशेड़ी और आदतन बदमाश हथियारों के साथ नजर आ रहे यह वीडियो उर्स की रात का बताया जा रहा है। चुचुहियापारा के लड़कों द्वारा पुलिस लाइन के उर्स में चादर ले जाते समय पुलिस की तगड़ी सुरक्षा और जगह जगह पुलिस जवानो और अफसरों की तैनाती के बाद भी तलवार और चाकू लहारते रहे। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है की मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी के चुचुहियापारा से निकला यह जुलूस बिलासपुर के सिविल लाइन मे खत्म हुआ। इस दौरान बदमाश युवक तलवार और चाकू लहराते सिरगिट्टी, तोरवा, तारबहार और सिविल लाइन यानी चार चार थानो के  इलाके से निकल गया लेकिन चारो थानो के अफसरों को हवा तक नही लगी।


इतना ही नही चार चार थानो की पुलिस को चकमा देने के बाद बदमाशो ने इसका वीडियो बनाकर बकायदा सोशल मीडिया मे भी पोस्ट कर पुलिस को खुली चुनोती दे डाली। एक तरफ जहाँ देश मे चल रहे हालत से निपटने के लिए बदमाशो और अवैध घुसपैठियों की तालाश के लिए जगह-जगह तलाशी और सर्चिंग अभियान चला रही है । ऐसे मे चार चार थानो के क्षेत्र से खुलेआम हथियारों के साथ बदमाशो का नजर आना पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा पर गभीर सवाल खड़ी करती है।

https://www.instagram.com/reel/DJpPojUzia8/?igsh=MXBsdG9jZXJodGY3ZA==


मिली जानकारी के अनुसार हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं बदमाश सिरगिट्टी इलाके के रहने वाले हैं और कई मामलों में पुलिस रिकॉर्ड में इनका नाम भी है । ऐसे में भीड़भाड़ इलाके में खुलेआम हथियारों की नुमाइश का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल करना यह बताता है की बदमाशो मे पुलिस का कितना खौफ है, और न्यायधानी की पुलिस   कितनी सतर्क ..?

error: Content is protected !!