VIDEO – बिना अनुमति चल रहे अस्पताल के डाक्टर ने की SDM और महिला पुलिस अधिकारी से बदसलूकी…! अवैध निजी अस्पताल को किया गया सील,.! देखिये कैसे पुलिस ने डाक्टर को किया गिरिफ्तार्..!
डेस्क खबर…बिलासपुर से अलग हो कर बने जिले मुंगेली के लोरमी इलाके में बगैर लाइसेंस संचालित एक निजी अस्पताल को जांच के बाद सील कर दिया गया है। बुध केयर नाम से चल रहे इस अस्पताल में अवैध तरीके से आईसीयू में तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा था। इसके अलावा नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करते हुए अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं बिना अनुमति के चल रहे अस्पताल के डाक्टर ने इस दौरान एसडीएम और महिला पुलिस अधिकारी से जमकर बदसलुकी की जिसके बाद हंगामा कर रहे डाक्टर को बढ़ी मुश्किल से पकड़ कर गिरिफ्तार कर लिया गया।
जांच के दौरान, अस्पताल के डॉक्टर गोकुल कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। फुटेज में देखा जा सकता है कि डॉक्टर एसडीएम अजीत पुजारी और महिला एसडीओपी माधुरी धीरही से बहस कर रहे थे जिसको काबू करने पुलिसकर्मी ने दोनों हाथ पकड़ कर थाने की गाड़ी मे बैठाया।
एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि इस अस्पताल में इलाज के दौरान एक सात साल के बच्चे की मौत हुई है, जिसे गलत इलाज की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल के बिना लाइसेंस के संचालन की शिकायत सही पाई गई, और इसे सील करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में ऐसे अवैध क्लीनिक और अस्पतालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।