डेस्क खबरबिलासपुर

न्यायधानी शराब तस्करी मामले का फरार आरोपी राजधानी से हुआ गिरफ्तार..!
मतदान के एक दिन पहले आबकारी विभाग ने किया था शराब से भरा कैंटनेर बरामद… निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे पार्षद प्रत्याशी था पंकज सिंह..!



डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर पुलिस ने शराब तस्करी के मुख्य आरोपी पंकज सिंह को रायपुर की वीआईपी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। मामला नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सामने आया था, जब गोवा से भूटान जा रही 1000 पेटी शराब के कंटेनर को बिलासपुर में उतारा गया था। इस मामले में पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर शिवकुमार सैनी और कार चालक रवि शर्मा को गिरफ्तार किया था, लेकिन मुख्य आरोपी पंकज सिंह फरार हो गया था। पंकज सिंह ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव भी लड़ा था और मतदान के ठीक एक दिन पहले आबकारी विभाग की कार्यवाही मे पंकज सिंह का नाम आने के बाद से वह चुनाव छोड़ फरार हो गया था l हालाँकि यह वही पंकज सिंह था इसकी पुख्ता पुष्टि ना तो आबकारी विभाग कर रहा था और ना ही पुलिस विभाग..? आबकारी विभाग की कार्यवाही के दिन ही मुखबिर से मिली सूचना और पंकज सिंह के पुराने रिकार्ड पर सरकंडा पुलिस ने मतदान से ठीक पहले पंकज सिंह के संभावित ठिकानो पर दबिश भी दी थी लेकिन पुलिस के हाथ ना शराब हाथ लगी और ना ही पंकज सिंह l
आबकारी विभाग ने इस मामले की जांच  बिलासपुर पुलिस को सौपी थी.. मामले की सघनता से जांच के बाद पंकज सिंह की भूमिका पुख्ता होने के बाद पुलिस ने पंकज सिंह को रायपुर से गिरफ्तार किया है l


दरअसल, 10 फरवरी को आबकारी विभाग की टीम ने पेंड्रीडीह बाइपास पर एक कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की थी। जब कार चालक रवि शर्मा से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि छतौना के पास एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब रखी गई है और इसे कुछ लोगों को सप्लाई किया जाना था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छतौना में घेराबंदी कर कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान यह सामने आया कि कंटेनर में 1000 पेटी शराब लेकर जाने का परमिट था, लेकिन पुलिस को वहां केवल 990 पेटी शराब ही मिली। इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया और ड्राइवर को जेल भेज दिया।



जांच में यह भी पता चला कि सूर्या विहार, सरकंडा निवासी पंकज सिंह ने कंटेनर ड्राइवर को 50 हजार रुपये का लालच देकर 10 पेटी शराब उतरवाई थी। उसकी योजना कुल 50 पेटी शराब उतारने की थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते वह सफल नहीं हो सका। इस पूरे तस्करी नेटवर्क में चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों के शामिल होने की भी जानकारी मिली। मामले का मुख्य आरोपी पंकज सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि पंकज सिंह रायपुर की वीआईपी कॉलोनी में छिपा हुआ है। बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने वहां छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस पूरे तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!