बिलासपुर

बंदर से अमांनवीय क्रूरता का वीडियो आया सामने, बंदर की पूछ पकड़ घसीटा, डंडो से की बेहरम पिटाई..! शराबी युवक की करतूत हुई वायरल..!



डेस्क खबर बिलासपुर./ जिले के सीपत थाना क्षेत्र के नवागांव से अमानवीय क्रूरता का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है,j जहाँ शराबी युवक एक बंदर की बेदर्दी से पिटाई करता नजर आ रहा है। वीडियो मे देखा जा सकता है की युवक पहले तो बंदर की पूछ पकड़ रास्ते मे घसीटाता नजर आ रहा है और उसके बाद डंडो से बेरहमी से मारता नजर आ रहा है ।


इस दौरान आसपास के लोग युवक को ऐसा करने से मना भी करते है, लेकिन सब की बातो को अन सुना करते हुए शराबी युवक अपनी हरकत से बाज नही आता है इस घटना मे बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज के लिए वन विभाग को सौप दिया गया है। वीडियो मे नजर आ रहे शराबी युवक का नाम सनत विश्वकर्मा बताया जा रहा है जिसके खिलाफ सीपत् थाने मे शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

error: Content is protected !!