बिलासपुर । गुआहाटी स्थित कामख्या माता का दर्शन करने तो दूर दूर से लोग पहुंचते हैं लेकिन बिलासपुर के एक माता भक्त ने इसे अपने घर में ही साकार कर दिया है । शहर के लिंगियाडीह क्षेत्र में भक्त मनहरण यादव के घर में माता कामख्या का दर्शन करने लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं ।
मनहरण बचपन में घर से आदेश लेकर असम चले गए और वहां माता कामख्या देवी की सेवा में वर्षों तक जमे रहे । जब वो वापस बिलासपुर लौटे तो उनके जीवन में मनोनुकूल परिवर्तन आया । इन बातों से प्रेरित होकर उन्होंने माता कामख्या को अपने ही घर में स्थापित किया और बीते 40 वर्षों से अधिक समय से वो माता कामख्या की सेवा कर रहे हैं ।
नवरात्र के दिनों में भक्त राम शंकर शुक्ल यहां घन्टो सैकड़ों ज्योति कलश के बीच साधना करते हैं । उनका कहना है कि माता कामख्या के साधना में लीन होकर उन्हें गर्मी का अहसास नहीं होता और वो इसे बहुत ही सहजता से अंजाम दे देते हैं ।