
डेस्क खबर बिलासपुर…/ शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग पर बीती रात नशे मे धुत्त एक कार सवार ने जमकर हंगामा किया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी और ऊंची आवाज में चिल्लाने लगा। यह घटना रात करीब 10 बजे मौसाजी रेस्टोरेंट के पास चौपाटी के सामने हुई, जहां दो गाड़ियों के बीच मामूली टक्कर हो गई थी। इसी के बाद कार सवार बेकाबू हो गया और हंगामा करने लगा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त व्यक्ति खुद को एक्स-आर्मी मैन बता रहा था और बेल्ट लहराकर कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। करीब आधे घंटे तक उसने सड़क पर हंगामा किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।
चौपाटी को लेकर स्थानीय लोगों में बढ़ता आक्रोश
श्रीकांत वर्मा मार्ग पर स्थित चौपाटी को लेकर स्थानीय निवासियों में भी भारी आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि चौपाटी संचालक द्वारा यहां दुकान लगाने वालों से प्रतिदिन किराया वसूला जाता है, जिससे अव्यवस्था बढ़ रही है। सीमित जगह में अतिक्रमण होने से यातायात प्रभावित होता है और अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।इसके अलावा, चौपाटी पर देर रात तक भीड़ जुटी रहती है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शोरगुल और ट्रैफिक की समस्या के कारण स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मोहल्ले वासियों का कहना है निजी जमीन पर बिना पार्किंग व्यवस्था के चौपाटी संचालक करने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए क्षेत्र में यातायात और कानून व्यवस्था बनी रहे।
