डेस्क खबरबिलासपुर

रन फार यूनिटी ने बढ़ाई  बीजेपी की टेंशन ?? बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे आमने-सामने.! वीडियो की चर्चा ! आखिर क्या थी वजह .??




डेस्क खबर बिलासपुर../ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाले गए तीन दिवसीय यूनिटी मार्च के पहले ही दिन हुई एक मामूली कहासुनी ने पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है । वीडियो वायरल होने के बाद से ही पार्टी के अंदरूनी मतभेद की बात बाजारों में चर्चा का विषय बन हुआ है जो अब खुलकर सामने आ भी गया । सोमवार को तिफरा स्थित काली मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता हर्षिता पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फ्रंटलाइन में चलने को लेकर शुरू हुआ था, जो देखते ही देखते बहस में बदल गया।



घटना के बाद हर्षिता पांडे कार्यक्रम से अचानक गायब हो गईं। सूत्रों के मुताबिक, हर्षिता इस पूरे घटनाक्रम से आहत हैं और उन्होंने यात्रा के शेष कार्यक्रमों से खुद को अलग कर लिया है। वहीं, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने इस घटना को “सामान्य बातचीत” बताया, जबकि विधायक सुशांत शुक्ला ने भी इसे “साधारण चर्चा” कहकर टाल दिया। लेकिन वायरल वीडियो से यह स्पष्ट है कि दोनों नेताओं के बीच वाद-विवाद हुआ था।


बताया जा रहा है कि हर्षिता पांडे ने बीते विधानसभा चुनाव में तखतपुर के बाद बेलतरा सीट से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन पार्टी ने युवा नेता सुशांत शुक्ला पर भरोसा जताया और टिकट  दिया जिस पर खरा उतरते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की । तब से ही दोनों नेताओं के बीच ठनी हुई है, जो अब इस सार्वजनिक कार्यक्रम में सामने आ गई।  विधानसभा में जनता से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने के अंदाज से सुशांत शुक्ला की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है और पार्टी लगातार उनका कद भी बढ़ता जा रहा है ।   भाजपा का यह यूनिटी मार्च सरदार पटेल की जयंती पर एकता और राष्ट्रभावना का संदेश देने के उद्देश्य से निकाला गया है। यात्रा तिफरा से शुरू होकर सीपत रोड, रतनपुर और सकरी होते हुए 13 नवंबर को मुंगेली के महाराणा प्रताप चौक पर संपन्न होगी। लेकिन पहले दिन के विवाद ने पार्टी की “एकता यात्रा” की मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीजेपी सूत्रों की माने तो मामूली बात में हुई कहासुनी को जबरन तुल देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन इस मामले को सुलझा लिया गया है ।

error: Content is protected !!