आक्रोशित छात्राओं का चक्काजाम, तहसीलदार की धमकी से प्रशासन पर सवाल.!
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जेल भेजने की धमकी का वीडियो हुआ वायरल .!
बिलासपुर ./ बिलासपुर में पचपेड़ी के माध्यमिक शिक्षा मिशन छात्रावास में फैली अव्यवस्था को लेकर छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने स्कूल और छात्रावास की बिगड़ी सुविधाओं के खिलाफ चक्काजाम किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। उनकी प्रमुख मांगें बिजली, पानी, सड़क और अन्य आवश्यक सुविधाओं की बहाली थी। वही छात्राओं ने टीचर के खिलाफ बच्चो और पेरेंट्स के खिलाफ अभद्र भाषा का भी गंभीर आरोप लगाए है ।
प्रदर्शन के दौरान, छात्राओं ने तहसीलदार द्वारा जेल भेजने की धमकी का सामना किया। पुलिसकर्मियों के सामने ही तहसीलदार ने यह धमकी दी, जिससे छात्राओं के मनोबल को और झटका लगा। महिला तहसीलदार द्वारा बालिकाओं को इस तरह पुलिस की मौजूदगी में जेल भेजने की धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे ।
इस पूरे मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देश पर जिला शिक्षाधिकारी ने अधीक्षिका संगीता टंडन को हटाकर कर उनकी जगह यमुना कान्त की नियुक्ति कर दी है । लेकिन अभी तक तहसीलदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है ।
स्कूल और छात्रावास की मौजूदा स्थिति को लेकर छात्राओं का गुस्सा प्रकट करने का यह तरीका प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। यह मामला प्रशासनिक ढाँचे की समस्याओं और शिक्षा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी को स्पष्ट करता है। छात्राओं का यह आंदोलन अब प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को कितनी गंभीरता से निभा रहे हैं।