

डेस्क खबर बिलासपुर../ देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) के ऊपर जूता फेंकने की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सरकारी वकील सतीश गुप्ता की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी अब विवादों में घिर गई है। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जूता फेंकने की इस घटना पर सरकारी वकील द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को आधार बनाकर कांग्रेस ने एकजुट होकर सतीश गुप्ता के खिलाफ हल्लाबोल दिया है ।
वायरल टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को टैग करते हुए लिखा कि “ऐसे सरकारी वकील पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, जो न्यायपालिका की गरिमा पर सवाल उठाए।” बघेल ने सतीश गुप्ता को तत्काल निष्कासित करने की मांग की है। पूर्व CM के समर्थन भी कई कांग्रेसी कर रहे है ।
वहीं, इस पूरे विवाद पर सरकारी वकील सतीश गुप्ता ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी पोस्ट को गलत अर्थों और तथ्यों के साथ आधा अधूरा पेश किया गया है। उनका कहना है कि पूर्व सीएम ने दुर्भावनावश उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया है। उन्होंने आग्रह किया कि बिना तथ्य जाने उनकी छवि को नुकसान न पहुँचाया जाए। इतना ही नहीं सरकारी वकील ने उनकी छवि को खराब करने के लिए भूपेश बघेल को अपने पिता की मौत के लिए भी जिम्मेदार बताया है ।
विवाद के बाद अब हाईकोर्ट प्रशासन और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है। और देखना होगा कि देश की सर्वोच्च अदालत में हुई इस घटना का प्रदेश की राजनीति और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के गलियारों पर कितना असर पड़ता है और सोशल मीडिया पर चल रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर कब तक खत्म होता है ।



