बिलासपुर

सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों का अनोखा प्रदर्शन , हल चलाकर सड़क पर रोप डाला धान … प्रशासनिक लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण ..! बदनाम हो रही प्रदेश और केंद्र सरकार ।

बिलासपुर डेस्क खबर / प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले से ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की अनोखी तस्वीर सामने आई है ..पिछले 20 सालो में सरकार बदल गई जनप्रतिनिधि बदल गए पर उसके बाद भी प्रधानमंत्री सड़क योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है । बीरोधस्वरूप मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर-धुमा गांव के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन किया। पिछले 20 वर्षों से सड़क निर्माण की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे ग्रामीणों ने खेतों की तरह हल चलाकर सड़क पर धान रोप डाला। यह विरोध प्रदर्शन, जो कि 2004 में PMGSY के तहत बनाई गई डामरीकरण सड़क की बदहाली के खिलाफ था, दर्शाता है कि इन सालों में ग्रामीणों का संपर्क बारिश के दौरान पूरी तरह से टूट जाता है।ग्रामीणों को आवागमन में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है बावजूद इसके हालत जस के तहत बने हुए है । सरकार के विकास और कलेक्टर के दावे की हकीकत दिखाने के लिए ग्रामीणों ने यह अनोखा प्रदर्शन किया ताकि प्रशासनिक अधिकारियों की उदानसीनता का आइना सरकार को दिखाया जा सके और बदहाल सड़को से ग्रामीणों को मुक्ति मिल सकेl

ग्रामीणों का कहना है कि इस खराब सड़क की वजह से स्कूली बच्चे और बुजुर्ग अक्सर हादसों का शिकार होते हैं। सरकारें बदलती रही हैं लेकिन सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। अधिकारी और नेता मौन हैं, जबकि कुछ अधिकारी नजदीक की आरामगाहों में व्यस्त हैं। ग्रामीणों की पीड़ा ने डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की आलोचना को और तेज कर दिया है। ग्रामीणों के विरोध अब परंपरा सा बन गया शायद यह ही वजह है कई वर्षो से बेहतर सड़क की मांग करने वाले ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है । और अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रदेश की सरकार बदनाम हो रही है ।

 

error: Content is protected !!