बिलासपुर

न्यायधानी में तेवर ग्रुप का खौफ ! समाज ने किया नगर बंद .! नशे के कारोबार संचालित करने में गिरोह के सदस्य सक्रिय । कई संगीन मामलों में शामिल रहा है तेवर ग्रुप .? 

बिलासपुर डेस्क / प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में तेवर ग्रुप का खौफ देखने को मिल रहा है ..ग्रुप के आतंक से परेशान होकर देवांगन समाज ने आज तखतपुर नगर बंद करवा कर इस ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है ..समाज के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रुप नगर सहित आसपास के क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार संचालित करता है ..इस ग्रुप के सदस्यो की संख्या 25 से 30 के बीच बताई जा रही है ..जिनमे कई नाबालिक भी शामिल है मिली जानकारी के अनुसार तेवर ग्रुप में शामिल पूरा गिरोह नशे में डूबा रहा है और हमेशा हथियारों से लैस रहता है जिसके कारण इनका विरोध और शिकायत के बाद हमेशा जान का खतरा रहता है । इस ग्रुप के खिलाफ देवांगन समाज के समर्थन में लगभग सभी समाज के व्यापारियों ने अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिनिष्टान बंद रखे ।

लेकिन तखतपुर निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार कई सालो से तेवर ग्रुप का आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल है और नगर में हमेशा किसी बड़ी अनहोनी की आशंका बनी रहती है ।

क्षेत्र वासियों का कहना है कि हथियारों से लैस और नशे में धुत्त युवकों के खिलाफ पुलिस को लगाम लगानी चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगो के दिल से तेवर ग्रुप का डर खत्म किया जा सके ।

**देवांगन समाज की मांग पर तखतपुर में नगर बंद, तेवर ग्रुप के खिलाफ ठोस कार्रवाई की अपील**

30 जुलाई 2024 को तखतपुर नगर में देवांगन समाज की मांग पर व्यापारी महासंघ ने नगर बंद का समर्थन किया। यह कदम तेवर ग्रुप और अन्य सामाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर उठाया गया। नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से रात तक बंद रहे और देवांगन समाज के सदस्य व्यापारियों से सहयोग की अपील करते नजर आए।

 

देवांगन समाज ने तेवर ग्रुप के सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिसके तहत पुलिस ने कुछ गिरफ्तारी की और पुलिसिया कार्रवाई की। हालांकि, समाज ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, और उन्होंने नगर बंद की मांग को जारी रखते हुए ठोस कार्यवाही की अपील की है।

प्रशासन ने लगातार प्रयास कर समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि सुरक्षा प्रदान की जाएगी और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बावजूद इसके, देवांगन समाज ने नगर बंद के दौरान अपने अभियान को जारी रखा और प्रशासन से तेवर ग्रुप पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

नगर बंद के दौरान, प्रशासन और सामाजिक संगठनों के बीच संवाद चलता रहा, लेकिन देवांगन समाज ने अपनी पुरानी मांग पर अडिग रहते हुए, शहर में स्थाई रूप से गुंडागर्दी की घटनाओं को समाप्त करने की कोशिश की।

error: Content is protected !!