डेस्क खबरबिलासपुर

कांग्रेसी नेता त्रिलोक श्रीवास ने शक्ति प्रदर्शन कर भरी हुंकार..!
विजय केशरवानी को बताया अमर अग्रवाल का दलाल..
विधायक अमर और विजय केशरवानी के रिश्तों का खोला राज..??

डेस्क खबर../ बिलासपुर में नामांकन भरने के अंतिम दिन कलेक्टर कार्यालय में प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखी गई। इसी बीच कांग्रेस नेता और महापौर उम्मीदवार त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए हजारो समर्थक के साथ उम्मीदवारी के लिए नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला किया। त्रिलोक ने कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी पर जुबानी प्रहार करते हुए अमर अग्रवाल का दलाल तक कह दिया ।

त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि विजय केसरवानी का बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल से साठगांठ है, जिससे पार्टी में उनके प्रयासों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने अब तक 18 से अधिक चुनाव जीते हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं की जलन के कारण उन्हें बेलतरा विधानसभा से टिकट नहीं दिया गया।

त्रिलोक ने भरोसा जताया कि इस बार उन्हें पार्टी से बी-फार्म मिलेगा और वे महापौर का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें महापौर पद की तैयारी के लिए कहा था, लेकिन पार्टी के भीतर चल रही राजनीति के कारण उन्हें फाइनल नहीं किया गया।


इसके बावजूद, त्रिलोक ने कांग्रेस पार्टी पर पूरा भरोसा जताते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी उनके नाम पर मुहर लगाएगी। इस घटनाक्रम ने कांग्रेस की आंतरिक राजनीति को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है और कांग्रेस मे चल रही  अंदरूनी गुटबाजी को उजागर कर दिया है जिसका खामियाजा  कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

error: Content is protected !!