बिलासपुर

लूट के मामले में तोरवा पुलिस ने 48 घन्टे के भीतर आरोपियों को दबोचा.. 4 महीनो में 4 महिलाओं को आरोपियों ने बनाया था शिकार.. 70 ग्राम सोने के जेवरात बरामद..

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने बीते दिन तोरवा थाना अंतर्गत स्टेशन के पास हुए लूट के मामले को सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पारुल माथुर ने बताया कि.. 30 जनवरी की सुबह हेमू नगर बीएसएनल टावर के पास जीनत ग्रीन विहार निवासी सीमा राय अपने बेटे को रेलवे स्टेशन छोड़ने गई थी।

वापस आते समय एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और उनके गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया मामले की सूचना मिलते ही पुलिस आला अधिकारियों ने गम्भीरता दिखाते हुए आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी.. पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी यहीं राजकिशोर नगर में छुपा हुआ है..

मुखबिर की सूचना पर तोरवा पुलिस ने टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने जांच के दौरान जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि.. आरोपी द्वारा तीन और अन्य मामलों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.. इसके अलावा उसके द्वारा ज्वेलरी को खरसिया स्थित 2 लोगों को भेजा गया है जिसके बाद आरोपी की निशानदेही के बाद पुलिस ने दो और अन्य आरोपियों को भी खरसिया से पकड़ने में सफलता हासिल की है.. जांच में यह बात भी सामने आई है कि चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी में यूट्यूब से वीडियो देखकर सीख भी ली थी..

बाइट- पारुल माथुर (एसएसपी बिलासपुर)

error: Content is protected !!