SECLका अधिकारी पानी के सैलाब में बहा , वीडियो आया सामने । देखिए हादसे का LIVE VIDEO ..!


कोरबा जिले में एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में एक गंभीर हादसा हुआ है जिसमें निरीक्षण के लिए पहुंचे चार अधिकारियों में से एक, सीनियर अंडर मैनेजर जितेन्द्र नागरकर, तेज पानी के बहाव में बह गया। यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब ये अधिकारी गोदावरी फेस पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। अचानक शुरू हुई बारिश ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर कर दिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे अधिकारी पानी के सैलाब में बहता नजर आ रहा है ।
बारिश की शुरुआत में, चारों अधिकारी गुमटी में शरण लेने को मजबूर हो गए। मौसम की तेजी से बिगड़ती स्थिति के कारण खदान के क्षेत्र में पानी का बहाव और दबाव बढ़ने लगा। जब बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी, अधिकारियों ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और खराब हो गई। तेज बहाव के कारण खदान के ओल्ड केट फेस में मिट्टी बहने लगी और अधिकारी चट्टानों का सहारा लेकर निकलने की कोशिश करने लगे।
इस दौरान, दो अधिकारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन जितेन्द्र नागरकर और एक अन्य अधिकारी पानी के बहाव में फंस गए। जहां एक अधिकारी ने चट्टान को पकड़कर अपनी जान बचा ली, वहीं जितेन्द्र नागरकर पानी और मिट्टी के बहाव में तेजी से बह गए। इस घटना की जानकारी सुरक्षित बचे अधिकारियों ने तत्काल एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और मौके पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची। इसके अलावा, कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीव सिंह और अन्य अधिकारी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो गए। समाचार लिखे जाने तक तलाशी और बचाव कार्य जारी था। रेस्क्यू टीम के प्रयासों से उम्मीद की जा रही है कि नागरकर को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

