कोरबा

गजराज के दल पर ग्रामीणों ने किया हमला .।ग्रामीणों के उत्पात से भागे हाथी .!होती कोई अनहोनी कौन होता जिम्मेदार .?देखिए हैरान करने वाला.. VIDEO ..

डेस्क खबर …हाथी के झुंड के साथ उत्पात मचाते ग्रामीणों का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है .. जहां हाथियों दल को ग्रामीण जानजोखिम में डाल कर बेखौफ होकर गुलेल और पत्थर मार का भागते नजर आ रहे है ..इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है …गौरतलब है कि कोरबा जिले में तकरीबन 50 से ज्यादा हाथियों का दल विचरण कर रहा है ..और फसलों और घरों को नुकसान पहुंचा रहा है ..जिसके कारण इलाके के लोग डर के साए में जीने को मजबूर है ..और वन विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते अपनी और अपनो के जीवन की रक्षा के लिए अलग अलग तरीके अपना रहे है …

हाथी के झुंड पर ग्रामीण पत्थर गुलेल से हमला करते आये नजर वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से वन विभाग के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है …यह घटना कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्किल अंतर्गत बगबुड़वा जंगल की बताई जा रही है ..जब हाथियों का खून गांव से लगे जंगल से गुजर रहे थे इस दौरान ग्रामीण उत्पात मचाते नजर आए.और बिना किसी भय के हाथियों को भ गाते नजर आए ..

कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीण हाथी से बचने गांव के आसपास करंट भी लगाए है जिस पर वन विभाग बिजली विभाग, और पुलिस की मदद से निकाला गया है ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है..ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा हैं कि यदि हाथियों का दल उग्र होकर पलटवार कर हमला कर देता और कोई अनहोनी हो जाती तो इसकी जबबदारी किसकी होती करोड़ो रु खर्च करने वाले वन विभाग की या हाथियों के डर से दहशत भरी जिंदगी गुजारने वाले भोले भाले ग्रामीणों की.. ? गजराज संग उत्पात करते ग्रामीण. वन विभाग समझाइश का अलाप राग रहा है लेकिन इस वीडियो ने अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी है …

error: Content is protected !!