बिलासपुर

VIP कल्चर खत्म करने के फरमान का दिखने लगा असर .! पुलिस ने सिंघम स्टाइल में रोकी गाड़ी .! VIDEO.. लाल नीली बत्ती लगाकर तहसीलदार पत्नी संग कर रहे थे सैरसपाटा !..

डंकाराम./ उत्तरप्रदेश

डेस्क खबर …उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश से 𝐕𝐈𝐏 कल्चर खत्म करने के लिए कड़े फरमान का असर भी देखने को मिलने लगा है ….योगी के प्रदेश की पुलिस अपने मुखिया के आदेश मिलते ही एक्शन में आ गई है ..

. इस बीच कल रात नायब तहसीलदार मोहम्मद अरसलान रशीद और उनकी पत्नी लाल नीली बत्ती लगाकर सड़कों पर सैरसपाटा करने निकले हुए थे …मोहमद अरसलान जिस गाड़ी में घूम रहे थे ,वो निजी गाड़ी थी .अधिकारी अपनी पत्नी के साथ अपनी निजी कार में 𝐕𝐈𝐏 लाइट लगाकर यात्रा करते हुए पकड़े गये हैं. पुलिस ने भी सिंघम स्टाइल में उनका कार रोक कर, जब उनका नाम पूछा गया तो तहसीलदार साहब की सांसें फुल गई. अब पूरे उत्तर प्रदेश में 𝐕𝐈𝐏 कल्चर खत्म करने के लिए युद्धक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है…इतना ही पुलिस ने न सिर्फ गाड़ी के लगाई बत्ती उतारी बल्कि गाड़ी का चालन कर कड़ा संदेश किया की अब प्रदेश में vip कल्चर नहीं चलेगा ..

error: Content is protected !!