बिलासपुर

राहुल गांधी की सभा से पहले बिलासपुर पहुंचें प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज..
संपति पर मचे बवाल पर दिया बड़ा बयान .!
बैज की फिसली जुबान को विजय ने संभाला .!
20 फीसदी अमीर लोगो की संपति गरीबो को देगी कांग्रेस – दीपक बैज




एंकर- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिलासपुर में सभा से पहले सभा स्थल का निरीक्षण करने  कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज बिलासपुर पहुंचे.. जहां उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए कांग्रेस नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में होने वाली सभा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.. मीडिया से बात करते हुए पीएससी अध्यक्ष दीपक  बैज ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि, प्रदेश और देश भर में भाजपा के खिलाफ एंटीइनकंबेंसी है.. प्रदेश सरकार के चार महीने के कामकाज से जनता नाराज है और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है.. दीपक बैज भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है न तो भाजपा के नेता बेरोजगारी पर बात कर रहे हैं, और न ही महंगाई पर गरीब मध्यम वर्ग, किसानों, युवाओं महिलाओं को लेकर भाजपा के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है, इसी का नतीजा है कि, पूरे देश समेत प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों में कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है और पूरी मजबूती के साथ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारे हुए हैं..



वही राहुल गांधी के बिलासपुर प्रवास की तारीख के बारे में प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल भी गई .जिसको उनके बगल में खड़े ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने याद दिलाया कि राहुल गांधी 28 को नहीं 29 को आएंगे इससे पहले भी संपति मामले में देश में मचे राजनैतिक बवाल के बीच भी प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने 80 प्रतिशत लोगो की संपति 20 फीसदी लोगो को देने की बात कहने वाले ही थे   जिसका अहसास होते ही बैज ने 20 प्रतिशत अमीर लोगो की संपति 80 प्रतिशत गरीब लोगो मे बाटने की बात कांग्रेस ने कही है ।

error: Content is protected !!