डेस्क खबरबिलासपुर

आबकारी विभाग का काम कर रही बिलासपुर पुलिस ..? नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई…!,
43आरोपी गिरफ्तार, 4805 लीटर अवैध शराब का जखीरा जप्त…!



डेस्क खबर बिलासपुर../ नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश के बाद जिले मे अवैध शराब के ठिकानो मे ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। आबकारी विभाग के काम मे लगी पुलिस की इस छापेमार कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालो मे हड़कंप मचा हुआ है।  आगामी 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो दिनों में 42 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 4805 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। अभियान के तहत सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सरकंडा, चकरभाठा और कोटा अनुभाग के थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश देकर टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने लगातार दो दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया और इस कार्यवाही को अंजाम दिया 



सिविल लाइन अनुभाग में 3 प्रकरणों में 3 आरोपियों से 108 लीटर, सिटी कोतवाली अनुभाग में 7 प्रकरणों में 8 आरोपियों से 162 लीटर, सरकंडा अनुभाग में 15 प्रकरणों में 15 आरोपियों से 1768 लीटर, चकरभाठा अनुभाग में 6 प्रकरणों में 6 आरोपियों से 250 लीटर और कोटा अनुभाग में 11 प्रकरणों में 11 आरोपियों से 2517 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।


आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि चुनाव तक यह अभियान इसी तरह जारी रहेग और अवैध शराब् पर प्रहार लगातार चलता रहेगा.।

error: Content is protected !!