बिलासपुर

काली कारनामों का परिणाम अब दिखने लगा,अब भ्र्ष्टाचार के वायरस का हो रहा है अंत । सुनिए बघेल के खिलाफ fir मामले में bjp के तेजतर्रार विधायक सुशांत शुक्ला ने क्या कहा…!







बिलासपुर डेस्क ….महादेव एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आज दर्ज की गई fir को लेकर अब प्रदेश की सियासत पूरे उफान पर है । भाजपा के तेज तर्रार विधायक सुशांत शुक्ला ने पूर्व सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काली कारनामों की काली सरकार का अंत तो हो गया है और अब उन्हें परिणति भी भोगना होगा । अब भ्र्ष्टाचार के वायरस का अंत हो रहा है और सारी प्रक्रिया संवैधानिक दायरे में की जा रही है ।




बीजेपी के दिग्गज नेताओ ने ट्विटर के जरिए खोला भूपेश के खिलाफ मोर्चा ..



पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हुए FIR  पर  भाजपा के बड़े नेताओं ने अपने X अकाउंट पर किया ट्वीट
भाजपा के बड़े चेहरे बड़े नेताओं ने अपने एक अकाउंट पर कई प्रकार की बातें को लेकर किया ट्वीट
संतोष पांडे अरुण साव केदार कश्यप जैसे बड़े नेताओं ने अपने X अकाउंट पर किया है ट्वीट



बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने आज बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी पूरी तरह मुखर हो गए हैं और इस कार्रवाई को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया है ।

error: Content is protected !!