काली कारनामों का परिणाम अब दिखने लगा,अब भ्र्ष्टाचार के वायरस का हो रहा है अंत । सुनिए बघेल के खिलाफ fir मामले में bjp के तेजतर्रार विधायक सुशांत शुक्ला ने क्या कहा…!
बिलासपुर डेस्क ….महादेव एप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ आज दर्ज की गई fir को लेकर अब प्रदेश की सियासत पूरे उफान पर है । भाजपा के तेज तर्रार विधायक सुशांत शुक्ला ने पूर्व सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काली कारनामों की काली सरकार का अंत तो हो गया है और अब उन्हें परिणति भी भोगना होगा । अब भ्र्ष्टाचार के वायरस का अंत हो रहा है और सारी प्रक्रिया संवैधानिक दायरे में की जा रही है ।
बीजेपी के दिग्गज नेताओ ने ट्विटर के जरिए खोला भूपेश के खिलाफ मोर्चा ..
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हुए FIR पर भाजपा के बड़े नेताओं ने अपने X अकाउंट पर किया ट्वीट
भाजपा के बड़े चेहरे बड़े नेताओं ने अपने एक अकाउंट पर कई प्रकार की बातें को लेकर किया ट्वीट
संतोष पांडे अरुण साव केदार कश्यप जैसे बड़े नेताओं ने अपने X अकाउंट पर किया है ट्वीट
अपने नाम का अपमान कहां सहते महादेव!
— Arun Sao ( मोदी का परिवार ) (@ArunSao3) March 17, 2024
यत्र तत्र और सर्वत्र…"महादेव"!
हर – हर महादेव!🚩
सत्ता में किए कुकर्मों का फल जनता ने दिया,
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 17, 2024
अब ‘सट्टा’ में किए कुकर्मों का फल क़ानून देगा…#कांग्रेसी_सटोरिये
#हर_हर_महादेव🚩
— Santosh Pandey (मोदी का परिवार) (@santoshpandey44) March 17, 2024
हमारे महादेव बहुत ही भोले हैं
सबके राज उन्होंने खोले हैं।
बुरे कर्मों का फल जरूर मिलता है!@BJP4India @BJP4CGState
आँख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले
— Kedar Kashyap (Modi Ka Parivar) (@KedarKashyapBJP) March 17, 2024
FIR दर्ज, महादेव का प्रकोप
हर हर महादेव🚩
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने आज बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी पूरी तरह मुखर हो गए हैं और इस कार्रवाई को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताया है ।