बिलासपुर

जश्न के दिन मितानिन दीदी क्यों हैं नाराज ?
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मितानिन दीदियों का फूटा गुस्सा ।
बात नही बनी तो कहां पर उग्र प्रदर्शन करने की है तैयारी…??? जाने और पढ़े पूरी खबर..


बिलासपुर – अभी प्रदेश में सरकार बने पूरी तरह से 3 महीने भी नहीं हुए हैं और आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही स्वास्थ्य विभाग की सैकड़ो मितानिन बहने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में ताली बजा के हल्ला बोल रही हैं । जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के तहसील कार्यालय के पास सैकड़ो की तादाद में मितानिन विरोध पर बैठी हुई हैं ।

– मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के मनेन्द्रगढ़ के तहसील कार्यालय के सामने  मितानिन दीदी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हल्ला बोल कर रही है । कहा जा रहा है कि अभी वे चार दिन का आंदोलन कर रही है अगर उनकी मांग पूरी नही होगी तो वो 11 दिनों का आंदोलन करेंगी और उसके बाद भी मांग पूरी नही होगी तो वह रायपुर पहुँच कर उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं ।

वो अपनी दो मांग जिसमे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM से जोड़ा जाए व प्रोत्साहन राशि एवं क्षति पूर्ति में 50 प्रतिशत वृद्धि किया जाये को लेकर आंदोलित हैं ।

error: Content is protected !!