बिलासपुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया इसके अलावा शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में जनसभा को संबोधित किया.. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर बिलासपुर ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि.. सरकार बनने से पहले जो वादा कांग्रेस ने किया था उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है.. प्रदेश में प्रकट हुए खाद् संकट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि.. खाद संकट से छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है और छत्तीसगढ़ में इसकी कोई भी कमी नहीं है.. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ रमन सिंह अब अप्रासंगिक हो गए हैं और हतोसाहना में कुछ भी बयान देते घूम रहे हैं..