डेस्क खबरबिलासपुर

आबकारी का नियंत्रण नही पुलिस भी कर रही परहेज …आदर्श आचार संहिता मे भी शहर के सभी बारो मे बिक रही शराब..
कैसे बेचते है शराब देखिये VIDEO…!



डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के बारो मे अवैध रूप से शराब बिक्री की जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग का इसमें नियंत्रण नही रह गया है.। बिलासपुर के शहरों मे बार बंद होने के बाद भी बार संचालक गुपचुप तरीके से दारू बेच रहे है..लगभग शहर और आसपास इलाको मे स्थित बारो मे चोरी से दुगने दाम पर शराब बेची जा रही है।  इन बारो मे  में रोजाना शराब बिक्री चरम सीमा पर है। पुलिस प्रशासन भी इन बारो के खिलाफ कार्यवाही से मुंह मोड़ चुका है। 


बिलासपुर के अग्रेसन चौक मे स्थित नटराज बार का एक वीडियो सामने आया है ।  वीडियो मुहिया करवाने वाले सूत्र का कहना है दुगनी कीमत मे इस बार के कर्मचारी द्वारा लाल थैले मे अंदर से लाकर शराब बेची जा रही है।  वही सूत्र दावा कर रहे है की शहर के सभी बार मे शराब बेची जा रही है लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग इस पर लगाम लगाने और कार्यवाही करने मे दिलचस्पी नही ले रहा है।

error: Content is protected !!