मध्यप्रदेश

कांग्रेस की डगमगाती नैया…. !

कोई नही है खेवनहार…?

मतभेद और मनभेद भवर में फसी कांग्रेस के कई नेता छोड़ सकते है दामन..!!!

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों पर नजरें .!

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर जाने की अटकलें हुई तेज..!!!

विनोद कुशवाहा ✍️✍️

मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांग्रेस के हाथ से सत्ता जाने के बाद अब कांग्रेस और सबसे ज्यादा खराब दिन आ सकते है.. अगर बड़े बड़े नेता पार्टी का दामन छोड़ देते है तो, दरअसल बीते दो तीन दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में अहम स्थान रखने के साथ ही कांग्रेस में एक बड़े कद के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद उनके बेटे नकुल नाथ जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते है!!! हालाकि ये अभी अटकलें है…. लेकिन ये अटकलें ऐसे ही नही है… बीजेपी के कई नेता अपने बयानों में इस तरह के संकेत दे चुके हैं….. इसलिए अटकलों के बाजार में दो दिनों इस तरह की खबरे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है… सूत्रों के मुताबिक बेटे के साथ दिल्ली में कमलनाथ की मौजूदगी इन अटकलों को लगातार बल  दे रही है…. बीते  शनिवार को अचानक छिंदवाड़ा दौरा रद्द करते हुए कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं…. बस तभी से बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगातार तेज हो रही है… हालाकि इसके  जवाब में कमलनाथ ने एक बार फिर से सस्पेंस भरा जवाब दिया है…  कमलनाथ ने कहा- “जब ऐसी कोई बात होगी तो बताऊंगा…  जो चल रहा है उससे एक्साइटेड नहीं हूं।” कमलनाथ ने अटकलों को एक बार फिर से हवा दे दी है… दूसरी तरफ उनके समर्थक नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव किया है…कमलनाथ ने कहा- “आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है… अगर ऐसा कुछ है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा।” कमलनाथ के इस बयान के बाद अब माना जा रहा है उन्होंने अभी तक सियासी अटकलों को विराम नहीं दिया है… वहीं, दूसरी तरफ एमपी कांग्रेस में भी हलचलें तेज हो गई हैं…

*सज्जन सिंह वर्मा का दावा- बीजेपी में शामिल होंगे*

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सियासी सस्पेंस बढ़ा दिया है… मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ का जाना लगभग तय ही है… हालांकि उनके साथ उनके समर्थक भी जाएंगे या नहीं इसे लेकर सज्जन वर्मा ने कुछ नहीं कहा है… सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया में अपनी प्रोफाइल बदल दी है…

उधर सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसने इन खबरों पुख्ता कर दिया है लेकिन बीजेपी की ओर से  और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नाथ का  इस पर अधिकृत तौर पर बयान सामने नहीं आ जाता तब तक सस्पेंस बरकरार रहेगा….

*इधर बीजेपी एक नेता ने कहा- फेक खबर है*

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को बीजेपी नेता ने फेक बताया है… बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा- “कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर फेक है।” बता दें कि इससे पहले बीजेपी के कई नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात कह चुके हैं। सुमित्रा महाजन ने तो कमलनाथ को खुला ऑफर दिया था वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कहा था कि अगर दोनों नेता बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो स्वागत है…
मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक हलचल तेज हो चली है…. ऐसी खबरें आ रही है छत्तीसगढ़ के भी कई बड़े कांग्रेसी नेता बीजेपी में जानें की तैयारी कर रहे है…. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कई कांग्रेसी दिग्गज भाजपा ज्वाइन कर सकते है….

अब सवाल ये है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रदेश की राजनीति के साथ ही केंद्र की राजनीति में दखल रखने वाले बड़े नेता आखिर बीजेपी की तरफ क्यूं रुख कर रहे है…. चर्चा का विषय इस समय ये ज्यादा है… वैसे राजनीति में कब कौन किस पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम ले ये कोई नही जानता …. राजनीति का गणित ही कुछ ऐसा है… उसके गुणाभाग का खेल राजनीति के धुरंधर ही जानती है.. जनता जनार्दन तो बस इस उथल पुथल को देखती रहती है…. वैसे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति में समय समय पर आने वाले भूचाल मिलते जुलते रहते है बस नेताओ के चेहरे बदल जाते है….दरअसल मध्यप्रदेश में ये भूचाल चुनाव परिणाम आने के बाद से आया जब कांग्रेस के पक्ष में परिणाम नही आने के बाद कांग्रेस के केंद्रीय संगठन के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी… तभी से कमलनाथ का मन कांग्रेस से टूट गया था…. और उसी के बाद से कमलनाथ ने अपने बेटे के साथ बीजेपी में जानें का मन बना लिया था….कमोवेश यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है…

सत्ता के दौरान सत्ता और संगठन से नाराज रहने वाले प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा कद माने जाने वाली टी एस सिंहदेव ने कई बार कुछ ऐसे बयान दिए जो उनके अंदर की नाराजगी को बता देते थे…. बीजेपी में उनके जाने के सवाल पर हमेशा यही कहते रहे है की कांग्रेस वे कभी नही छोड़ सकते है… लेकिन उनके अलावा भी कुछ ऐसे नेता है जो अब कांग्रेस का दामन छोड़ना चाहते है…. यानी साफ है कि कांग्रेस के भीतर खाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है…. ये तय है कांग्रेस को सही दिशा देना वाला चेहरा अब सगठन में नजर नहीं आता है…. कांग्रेस में बिखराव की कई वजहें है…. हाल ही में राम मंदिर के उद्घाटन के समय केंद्रीय नेतृत्व के जो बयान आए थे उससे कांग्रेस के कई नेता अलग थलग हो गए थे… भले ही नेता अयोध्या नही गए लेकिन अपने अपने इलाके राम मंदिर में किए भव्य आयोजन को लेकर कांग्रेस के अंदर चल रहे विचारो के मतभेद सामने आने लगे थे….. कुल मिला कर कांग्रेस की डगमगाती नैया से उतर कर दूसरी नाव में बैठकर किनारे लगने की जुगत में ही कांग्रेस के बड़े नेता जुटे हुए है… और जिस तरह की राजनीतिक अटकलें चल रही है अगर वह सही हुई तो फिर कांग्रेस का क्या होगा “राम जाने”

✍️✍️✍️




*अगले अंक में पढ़िए कांग्रेस का कौन नेता था जो कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा मानता था????*

error: Content is protected !!