डेस्क खबरबिलासपुर

खनिज माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद भी खनिज विभाग घेरे में ..!  200 हाइवा रेत-मिट्टी जब्त में भाजपा नेता का नाम आते ही मचा हड़कंप..!
कब करेगा खनिज विभाग नामों का खुलासा ? बना हुआ है सस्पेंस ..?



डेस्क खबर बिलासपुर ./ बिलासपुर कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद अचानक सक्रिय हुए खनिज विभाग ने बीते एक सप्ताह में जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ खनिज विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।  जिले के अलग अलग इलाकों  छापेमारी के दौरान कई चैन माउंटेन मशीनें, ट्रैक्टर और हाइवा वाहन जब्त किए गए। और रेत का जखीरा जप्त किया गया


इस कार्यवाही में सबसे सनसनीखेज मामला तोरवा क्षेत्र से सामने आया, जहां एक बड़े डंपिंग यार्ड में करीब 200 हाइवा रेत और मिट्टी अवैध रूप से जमा पाए गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों से दस्तावेज मांगे जाने पर वे वैध ट्रांसपोर्ट चालान और खनिज निकासी की अनुमति नहीं दिखा सके। इस पर तत्काल जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान हड़कंप तब मच गया जब पता चला कि यह डंपिंग यार्ड शहर के एक प्रभावशाली भाजपा नेता और उनके परिजनों से जुड़ा है। जैसे ही यह नाम सामने आया, टीम में अफरा-तफरी मच गई और अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। कार्रवाई की रफ्तार धीमी हो गई और माहौल पूरी तरह बदल गया।

हालांकि टीम ने औपचारिक तौर पर 200 हाइवा रेत और मिट्टी की जब्ती की रिपोर्ट बनाई, लेकिन उसके बाद यार्ड से बिना किसी जिम्मेदार व्यक्ति को नोटिस थमाए चुपचाप लौट गई। वहीं इस मामले को दबाने की कोशिश में भी विभाग लगा रहा सूत्रों की माने तो बीजेपी नेता ने अपना नाम हटवाने के लिए पूरा प्रयास किया और इस रेत और मिट्टी के जखीरे को किसी बिल्डर के नाम थोपने का भी प्रयास किया । सूत्रों की मानें तो कार्रवाई को रोकने के लिए अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव भी बनाया गया। कुछ अधिकारियों को फोन कॉल्स कर कार्रवाई से पीछे हटने को कहा गया, लेकिन चूंकि जब्ती की कार्रवाई ऑन रिकार्ड हो चुकी थी, इसलिए दबाव काम नहीं आया। विभाग की इस सख्त कार्रवा और एक्शन से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।


तोरवा क्षेत्र में रेत और मिट्टी का यह डंपिंग यार्ड बीजेपी नेता के नाम पर बताया जा रहा है । शासकीय छुट्टी के दिन हुई इस कार्यवाही में अभी तक बीजेपी नेता का नाम विभाग ने जारी नहीं किया गया है। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने दो लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है जिनके नाम का खुलासा आज किया जा सकता है । बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों के नाम पर यह नोटिस जारी किया गया है वे बीजेपी के नेता के रिश्तेदार है और रसूख और पावर के दम पर इस अवैध काम को लंबे समय से संचालित किया जा रहा था और इस धानी को वरिष्ठ राजनेता का संरक्षण मिला हुआ है ।
अब देखना होगा कि* न्यायधानी के धानी * का नाम का खुलासा खनिज विभाग कब तक कर विज्ञप्ति जारी करता है ।

error: Content is protected !!