डेस्क खबरबिलासपुर

अपडेट – पेट्रोल पंप विवाद में पंप संचालक का पक्ष आया सामने, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ था वायरल..!




डेस्क खबर बिलासपुर../  मंदिर चौक स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार को कार चालक और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में सूत्रों ने दावा किया था कि गाड़ी में पेट्रोल कम भरने के आरोप पर शुरू हुई कहासुनी ने कुछ ही देर में हाथापाई का रूप ले लिया। कार चालक और पंप कर्मचारियों के बीच झूमाझटकी होती देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया।



वहीं पंप संचालक की ओर से महिला अधिवक्ता ने पेट्रोल कम भरने के कारण विवाद हुई खबरों का खंडन करते हुए पक्ष रखते हुए कहा कि विवाद पेट्रोल की मात्रा को लेकर नहीं हुआ था। उनके अनुसार युवक नशे में थे और वाशरूम उपयोग करने की बात को लेकर बहस शुरू हुई थी। धीरे-धीरे मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। इस बीच सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि पंप संचालक ने घटना की लिखित सूचना जरूर दी थी, लेकिन किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से इंकार किया। इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। घटना के दौरान पंप परिसर और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, क्योंकि राहगीर रुककर यह हंगामा देखने लगे। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत कर समझौता कर लिया और विवाद खत्म कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने भी स्पष्ट किया है कि किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मगर वायरल वीडियो के चलते यह मामला अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

error: Content is protected !!