Uncategorized

सेल्फी बनी जान की दुश्मन…..3छात्रों की हुई जल समाधि….कहां की घटना… कैसे हुआ हादसा पढ़े पूरी खबर…






रायपुरगुरुवार को  डेम घूमने के समय  सेल्फी लेने के दौरान तीन छात्र अपना संतुलन खो बैठे… तीनों का पांव फिसल गया और तीनों डेम में गिरकर गहरे पानी में चले गए…जब तक ये सूचना बचाव दल को मिल पाती तब तक तीनों छात्रों की मौत हो गई…. सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो छात्रों के शव को बरामद कर लिया है… एक की तलाश जारी है… घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र की है….



बता दें कि कलिंगा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले  तीन छात्र आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु जायसवाल व आदित्य झा गुरुवार को  दोपहर खुटेरी बांध घूमने गए थे… वहां लगभग तीन बजे वे डेम के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे…इसी बीच पैर फिसलने से तीनों का संतुलन बिगड़ा और तीनों डेम के पानी में गिर गए…  सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों छात्रों को निकालने रेस्क्यू किया… जिसमे सुधांशु जायसवाल और आदित्य वर्मा के शव बरामद हो गए है….जबकि खबर लिखे जाने तक आदित्य झा का शव नही मिल पाया था…अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है….


मिली जानकारी के अनुसार तीनों लड़के कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर  बी टेक कोर्स सेम के स्टूडेंट  थे,  जो की घूमने के लिए डेम गए थे…तीनों छात्र बिहार के निवासी है… थाना मंदिर हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा की कार्यवाई कर रही है…

मृतक छात्रों का विवरण

01 आदित्य कुमार वर्मा पिता अभय कुमार वर्मा 23 साल पता -क्षत्रपती विष्णुपुर गोपाललालू चपरा पारु मुज्ज़फ़र बिहार

2) सुधांसु जायसवाल पिता सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल  21 साल ग्रामं- बेहरीयाहि पोस्ट हराज़ थाना पाकरी दलाई जिला -ईस्ट चम्पारण मोतीहारी बिहार

3) आदित्य कुमार झा पिता श्री अविनाश कुमार झा 23 साल निवासी सिमरा नागूसिया भागलपुर बिहार


इससे पहले भी सेल्फी की लेने के चक्कर में कई जानें जा चुकी है… बावजूद इसके लोगो में सेल्फी लेने का ऐसा जुनून होता है कि लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर बैठते है… डंका राम लोगो से ये अपील करता है… सेल्फी लेने की इस अंधी दौड़ में थोड़ा संभल कर… क्योंकि जान बहुत कीमती है…. सावधान रहे, सतर्क रहे, और सेल्फी के चक्कर में न पड़े… जान है तो जहान है….मृतक छात्रों के प्रति डंका राम अपनी दुखद  संवेदनाएं प्रकट करता है… ॐ शांति..

error: Content is protected !!