छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत !
रेलवे के कर्मचारी ने दी जानकरी !
वन विभाग के कैमरे दिखा तेंदुआ

बिलासपुर।बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के अंतर्गत आने वाले स्टेशन टेगनमाडा और खोंगसरा के बीच खंबा नंबर 781/29 के पास एक मादा तेंदुआ ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गया इस समय बिलासपुर से कटनी मार्ग पर ट्रेनों का ठहराव कहीं पर भी नहीं है जिसकी वजह से ट्रेनों की रफ्तार से निकल जाती है अभी तक तो आमजन लोग ही परेशान थे लेकिन इसका खामियाजा मुक बधिर जानवर को भुगतना पड़ रहा है वही करगी रोड से खोडरी तक रेल रोको आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से रेलवे डी आर एम जी एम को मामले की पूरी जानकारी दी गई है उसके बाद भी आम जनता को इस ट्रेन से कोई लाभ नहीं मिल रहा है लगातार कोटा के आसपास तेंदुआ को देखा गया था वन विभाग के द्वारा कैमरे लगाकर तेंदुए की फोटो कैद की गई थी लेकिन आज रेलवे ट्रैक पर नर तेंदुआ मृत पाया गया और पूरा मामला बेलगहना वन विकास निगम के खोंगसरा सहायक परिक्षेत्र अधिकारी के कम्पांट नंबर p 795/1191 का घटना है तेंदुआ की मौत की जानकारी रेलवे पेट्रोलिंग मैन ईश्वर राव को हुआ उन्होंने इसकी जानकारी अपने अधिकारी एवम वन विकास निगम एवम वन विभाग को दिया सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है डॉक्टर से पीएम करा कर एवं उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मादा तेंदुआ का क्रिया कर्म किया जाएगा।

error: Content is protected !!