छत्तीसगढ़बिलासपुर

आज से वैक्सीन के बूस्टर डोज की शुरुआत.. विधायक ने मौके पर पहुंचकर जनता से की चर्चा..

बिलासपुर।आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर केंद्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है.. कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के साथ-साथ आप बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है जिसकी आज से शुरुआत हुई है.. 15 जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक इन 75 दिनों के बीच 18 साल से लेकर 60 वर्ष के बीच के लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी.. बिलासपुर के जिला अस्पताल में आज बूस्टर वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई इस दौरान शहर की जनता में अलग ही उत्साह देखने को मिला.. सुबह से ही बड़ी संख्या में शहरवासी जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे जहां तीसरी मंजिल पर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया इस दौरान शहर विधायक शैलेश पांडे अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही शहर वासियों को बधाई भी दी इस दौरान पूर्व से बचने और वैक्सीनेशन समय पर लेने के लिए जनता को संदेश भी दिया.. अधिक से अधिक बूस्टर डोज लेने के संदेश के साथ विधायक ने वैक्सीनेशन का शुभारंभ भी किया.. इस दौरान जिला अस्पताल के समस्त कर्मचारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे..

शैलेश पांडेय (विधायक, बिलासपुर)
error: Content is protected !!