*सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान… मंच पर हुई चाकूबाजी…*
*मंच पर दो पक्षों में हुआ जमकर जूतम पैजार…*
*क्या है पूरा मामला पढ़े ! जानें बड़ी खबर देखे VIDEO …*


डेस्क खबर …छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है…. जहां छह दिवसीय आयोजित हिंदू संगम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दो पक्षों में विवाद हो गया…. विवाद इतना बढ़ा कि दोनो पक्ष लड़ते हुए मंच पर पहुंच गए… और फिर भजन संगीत की जगह मंच पर गालियों और लातम, घुसम और जूतम पैजार के सुर सुनाई देने लग गए….
देखे वीडियो उस दृश्य के …
दरअसल कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित हिन्दू संगम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में विवाद चाकूबाजी हो गई जिसमे दो युवक घायल हो गए… लड़ते-भिड़ते दोनों पक्ष मंच के ऊपर पहुंचे , मंच पर भी दोनो पक्ष जमकर लड़ते रहे… अचानक हुए इस घटना की वजह से अफरा तफरी माहौल पैदा हो गया…
इस घटना के चलते कार्यक्रम को रोक दिया गया… फिलहाल विवाद का कारण पता नहीं चला है… घायलों को बोड़ला उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया गया है बाद में एक घायल को कवर्धा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है…पुलिस मामले की पतासाजी में जुट गई है..