*जिस काबिल दोस्त के लिए ..!आई जी और एसपी के ज्ञापन देने पहुंचे थे संघ के लोग.?
अब क्या वीडियो देखकर पुलिस जवानों के लिए करेंगे पैरवी*
VIDEO._मामले का पूरा सच पढ़िए पूरी खबर .!


बिलासपुर….खबरों की तह तक जाकर उसकी पड़ताल करते हुए…. कलम को चलाना ही हमारा मकसद है…. क्योंकि हम सनसनी नहीं फैलाते…. क्योंकि हम है सच के साथ…. तभी तो पाठको को हमारी सटीक, निर्भीक और निष्पक्ष खबरों का रहता है इंतजार…. कल पुलिस और वकील के विवाद का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हर तरफ वर्दी की कार्यवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे…. उन्ही तमाम सवालों के जवाब तलाशने के लिए डंका राम की टीम लगातार इस बात की तस्दीक कर रही थी कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के सच का दूसरा पहलू क्या है…. तो वह दूसरा पहलू घर के अंदर वकील और पुलिस जवानों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है… जिसमे दूध का दूध और पानी का पानी, सब कुछ साफ हो गया है… कलम आगे लिखे उससे पहले वकील साहब घर के अंदर जिस अंदाज में पुलिस को धमका रहे है… जरा उसे देख लीजिए….
वीडियो nmbr 1
तो देखा आपने वकील साहब का वह सफेद झूठ जिसकी की पैरवी करने के लिए एक बड़ा समूह बड़े आला अधिकारियों के पास तक पहुंच गया था… वैसे इस तरह की बातों को मुहावरों की जुबानी बात करें तो… चोरी ऊपर से सीना जोरी,, कुछ ऐसा ही कहते है….
वीडियो नंबर 2
जवान जिन्होंने वर्दी पहन रखी है कानून की हिफाजत के लिए तो बस वे वही करने के लिए वकील साहब के घर पहुंचे थे अपनी ड्यूटी करने के लिए … लेकिन उन्हें क्या मालूम तक वकील साहब उनके साथ सहयोग की जगह उल्टा उन्हे ही कानून का पाठ पढ़ाने लगेंगे..
वीडियो नंबर3
दरअसल कानून की किताब पढ़ते और पैरवी करते करते वकील साहब कानून का पाठ ही भूल जायेंगे…
तभी तो वकील साहब अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए यूं उन जवानों को घर से बाहर कर देंगे…
वैसे भी सब्र का फल मीठा होता है… अगर वकील साहब अपने क्रोध को शांत करके जवानों की बातो को सुन लेते और उनके साथ थाने चल देते तो विवाद इतना बढ़ता ही नही…

यानी साफ है कि गुस्से में लाल पीले हो रहे महोदय का क्रोध इस कदर बेकाबू हो रहा था कि जवान सिर्फ और सिर्फ कॉलर की दी सूचना के आधार पर घर पहुंचे थे और अपनी ड्यूटी कर रहे थे…
जब हालत बिगड़ने लगे तो जाहिर है जवानों को डंडे की ताकत दिखाना था इसलिए वे घर से उन्हे इस अंदाज में थाने ले गए…
और बस जवानों का यही अंदाज साहब को पसंद नही आया… अपने को बेकसूर बताते हुए वकील साहब ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को इसलिए पुलिस के सामने रख दिया कि उन्हें लगा कि घर के अंदर के सच को थोड़ा झूठ के जरिए दबा दिया जायेगा… लेकिन जनाब झूठ के पांव ज्यादा समय तक टिक नही सकते क्योंकि सच की बुनियाद होती है झूठ की नहीं… वैसे जानकारी के मुताबिक पुलिस अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है..


